Welcome to our Amazed Films Website Hello guyz!Here most amazing artical,bollywood news,songs lyrics and short movie are there....

Showing posts with label bollywood news. Show all posts
Showing posts with label bollywood news. Show all posts

Wednesday 22 May 2019



आज मैं आप को एकता कपूर के ज़िन्दगी की कुछ मजेदार कहानी सुनाऊँगी उम्मीद करती हूं कि आप को पसंद आएगा।।।

Is news ka video dekhiye




टेलेविज़न में डेली सोप की क्वीन कही जाने वाली और सीरियलों के द्वारा टीवी चैनलों पर अपना अधिकार जमाने वाली एकता कपूर को आप तो जानते ही होंगे.... उन्होंने बहुत ही कम उम्र से अपना टीवी करियर शुरू कर दिया था...एकता कपूर बॉलीवुड के एक बहुत ही reputed खानदान से है, लेकिन ये सफलता इन्होने विरासत में लेने की बजाए अपने बलबूते पर हासिल किया.... मात्र 17 वर्ष की उम्र में अपना करियर शुरू कर इन्होने बहुत ही जल्द सफलता का स्वाद भी चख लिया.... जी हां,एकता कपूर के सीरियल, उनकी फैमिली और मूवीज़ के बारे में हर कोई जानना चाहता है, इसलिये आइये उनके जीवन के बारे में आप सबको विस्तार से बताते है.....




एकता कपूर का जन्म 7 जून 1975 को हुआ, और इसकी उम्र 42 साल है .... इनका नाता बॉलीवुड़ से  बचपन का है इनके जहाँ जितेंद्र एक बहुत ही प्रसिद्ध अभिनेता रह चुकें है वहीं इनकी माँ शोभा कपूर भी फिल्मी और टीवी की दुनिया से ताल्लुख रखती है. एकता के परिवार में इनके भाई तुषार कपूर और उनके बेटे लक्ष कपूर भी शामिल है, तुषार भी एक अभिनेता है. इस प्रकार इस कपूर परिवार का हर सदस्य का टीवी और फिल्मो की दुनिया में बड़ा योगदान है.



एकता की शिक्षा मुंबई के ही स्कूल, “बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल” से complete हुईं है.... वहीं उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई मीठीबाई कॉलेज से की है....परंतु इन्होने मात्र 17 वर्ष की उम्र में यह सब छोड़कर अपना करियर शुरू कर लिया...जी हां,एकता ने अपने करियर की शुरुआत कैलाश सुरेंद्रनाथ के विज्ञापन और फिल्म के साथ की परंतु असफल रही. इसके बाद उन्होंने अपने पिता की राय और सहयोग से खुद के टीवी सीरियल प्रोडक्शन बिज़नेस की शुरुआत की. इस बिज़नेस प्रोडक्शन हाउस का नाम इन्होंने बालाजी टेलीफिल्म्स रखा. उनके प्रथम प्रयास में बने एपिसोड्स को रिजेक्शन का सामना करना पढ़ा था... परंतु इसके बाद उन्होंने एक बहुत ही प्रसिध्द सीरियल "हुम् पांच" बनाया. इसके बाद वे सफलता की सीढ़ी पर आगे बढ़ते चली गईं और टीवी इंडस्ट्री को कई प्रसिध्द सीरियल दिये है... और वो सीरियल बहुत लोकप्रिय रहें है साथ ही एकता ने अपने सीरियलों में सास बहु के रिलेशन को बखूबी दिखाया. इन सास बहू पर आधारित सीरियलों को दर्शको द्वारा बहुत सराहना मिली और इस समय एकता ने कई प्रसिध्द सीरियलों की लाइन लगा दी जिसका जिक्र हर दर्शक की जुबान पर था. इन सीरियलों ने एक समय पर स्टार प्लस पर अपना कब्ज़ा जमा रखा था....




हाल में चल रहे सीरियल नागिन का भी इनके प्रोडक्शन द्वारा तीसरा भाग बनाया गया है.  इस सीरियल की पूर्व सीरीज को भी दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया है. इसके बाद साल 2019 में इनके प्रोडक्शन हाउस द्वारा नागराज सीरियल की घोषणा की जा चुकीं है.  इन सब से अलग अब एकता अपने सीरियलों के माध्यम से इतिहास को भी दिखाने की कोशिश कर रही है, परंतु जोधा अकबर में उन्हें मुश्किलों का सामना करना पढ़ा. इन सबके साथ एकता ने एक बॉक्स क्रिकेट लीग 2018 सीजन की भी शुरुआत की है, जिसमे सारे टीवी कलाकारों के मध्य क्रिकेट का आयोजन किया जाता है. इस क्रिकेट लीग में एकता के सीरियल के हर कलाकार को भाग लेना जरुरी है.



साल 2000 के बाद एकता कपूर ने अपना रुख बॉलीवुड़ की तरफ किया और कई सफल फिल्मो का डायरेक्शन किया... साल 2001 में इनकी पहली फिल्म “क्योंकि मैं  झूठ नहीं बोलता” आई और फिर “कृष्णा कोटेज”, “कुछ तो है” जैसी पिक्चर्स के साथ बॉलीवुड़ में इनका सफर बढ़ता चला गया. साल 2005 में इन्होने अपने भाई के करियर को भी नई दिशा दी और अपनी पिक्चर “क्या कूल है हम” में उन्हें लीड रोल में लिया. इसके बाद इन्होने संजय गुप्ता के साथ मल्टी स्टार फिल्म “शूट आउट एट लोखंडवाला” शूट की और भरपूर सफलता हासिल की. और फिर इस तरह वे अपनी राह पर आगे बढ़ते चली गयी और बॉलीवुड़ में भी अपना एक अलग मुकाम हासिल किया.




एकता कपूर एस्ट्रोलॉजी में मान्यता रखती है और वे एस्ट्रोलोजर द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन भी करतीं है. उन्हें किसी भी फंक्शन या इवेंट में काली कलर की प्लेटफार्म हील पहने हुए नोटिस किया जा सकता है, कहा जाता है कि उन्हें इस तरह की सेंडल पहनने के लिए उनकें एस्ट्रोलोजर ने सलाह दी है. इसके अलावा एकता कपूर के अधिकतर् सीरियलों के नाम अंग्रेजी के अक्षर  “के” से चालू होते है, इसका कारण के शब्द का उनके लिए लकी होना है.



किसी भी सफल इंसान का जीवन बिना विवादों के नहीं पाया जाता, अपनी इन सफलता के बिच इन्हें कई समस्याओं का समना करना पढता है, और यह समस्याएं मीडिया के कारण विवादों का रूप ले लेती है. आइये एकता के जीवन से जुड़े कुछ विवादों को विस्तार से जानतें है.




साल 2007 में स्मृति ईरानी के साथ चल रहे विवादों के कारण स्मृति ने एकता का सीरियल छोड़ दिया था, और उनकी जगह सीरियल में किसी और को लिया गया था . परंतु इस सीरियल की टीआरपी नीचे जाने के कारण इन्होने स्मृति के साथ  सुलह करके उन्हें इस सीरियल में वापस लेकर आई...



इनके सीरियल जोधा अकबर का विरोध अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा किया गया था, उनके अनुसार इस सीरियल में कई ऐसी बातोँ को दिखाया गया है जो इतिहास से संबंध नहीं रखती. उनका कहना था कि इस वजह से लोगो तक इतिहास के संबंध में गलत जानकारी पहुचती है. इस सीरियल का विरोध अन्य समुदायों ने भी किया था और एकता का पुतला दहन किया था. अंत में इस सीरियल को बंद करना पड़ा.



पुलकित सम्राट अपने शारीरिक कारणों के कारण क्युकी सास भी कभी बहु थी सीरियल बिच में छोड़ दिया था . परंतु उन्होंने एकता के खिलाफ कुछ पेमेंट बाकी रहने का आरोप लगाया था. कुछ समय बाद इस समस्या का हल ना पाते हुए उन्होनें एकता के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा भी फाइल किया था.




एकता के सीरियल कही तो होगा में काम कर चुके राजीव खंडेलवाल ने पब्लिक में अपना स्टेटमेंट दिया था, की उन्हें एकता कपूर की जरुरत नहीं है वे बिना एकता के भी काम कर सकते है. इसके बाद एकता ने बयान दिया था की वे अब कभी राजीव के साथ काम नहीँ करेंगी. यह विवाद काफी लम्बे समय तक चर्चा में रहा था, हालाकि उनके बीच मतभेदों के कारण का खुलासा आज तक नहीं हो पाया है.



मलयालम फिल्म दृश्यम को लेकर भी एकता चर्चा में रही थी. उनके अनुसार यह फिल्म एक जापानी उपन्यास पर आधारित है, जिसका क्रेडिट उन्हें नहीं दिया गया है. इस संबंध में एकता ने इस फिल्म के निर्माताओं को लीगल नोटिस भेजा था.



एकता कपूर को मिले अवार्ड्स👇



एकता ने अपने सीरियलों और फिल्मों के अलावा अपनी कम उम्र में हासिल की गयी उपलब्धि के चलते भी कई सम्मान प्राप्त किये. इन्होने अपने सीरियलों के द्वारा कई कलाकारों को लांच किया इनमे से कुछ अब बॉलीवुड़ में काम कर रहें है....



इस प्रकार मात्र 42 वर्ष की उम्र में इन्होने कई उपलब्धियां हासिल की है, जो की हर किसी के लिए संभव नहीं है. अगर विचार किया जाये तो इस मुकाम को हासिल करने के लिए किस्मत और मेहनत दोनोँ का साथ जरुरी है, वरना इतनी कम उम्र में यह सब संभव नही होता. आशा करते है की भविष्य में भी ये इसी तरह की उपलब्धि हासिल करेंगी और अपने सीरियल और फिल्मो के माध्यम से दर्शको का एंटरटेनमेंट करेंगी.




Friday 15 March 2019



Sanjay  Leela Bhansali Upcoming Movie With Salman Khan

आज हम आप को बताएंगे कि संजय लीला भंसाली कि अगली कौन सी फ़िल्म में सलमान खान काम करेंगे...

इसे जानने के लिए पूरा वीडियो देखिए।।।।




बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान जल्द ही संजय लीला भंसाली के साथ काम करने जा रहे हैं। सलमान इससे पहले भंसाली की फिल्म सांवरिया में नजर आए थें। सलमान ने हाल ही में भारत की शूटिंग खत्म की और अब जल्द ही दबंग 3, की शूटिंग शुरू करेंगे। वहीं, संजय लीला भंसाली अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म हम दिल दे चुके सनम के बाद सलमान को एक बार फिर रोमांटिक हीरो के रूप में पेश करने वाले हैं।



इस फिल्म की स्टार कास्ट के बाद अब इसके टाइटल को लेकर चर्चा गर्म है। ऐसा माना जा रहा है कि भंसाली ने इस फ़िल्म के लिए दो टाइटल चुने हैं।पहला टाइटल 'दिल दे दिया इंशाअल्लाह' और दूसरा 'प्यार हो गया इंशाअल्लाह' टाइटल का रजिस्ट्रेशन करवाया है। 



लेकिन अभी तक ये कन्फर्म नहीं हुआ है कि इनमें से किस फिल्म का टाइटल सलमान खान की फिल्म के लिए यूज होगा। वहीं, इस फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। फिल्म में मुख्य अभिनेत्री का किरदार कौन करेगी अभी तक यह साफ नहीं हुआ है। अब तक दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और जाह्ववी कपूर तक के नाम चर्चा में आ चुके हैं।



इससे पहले खबर यह भी थी कि सलमान खान चाहते थे कि इस फिल्म में कैटरीना कैफ उनके साथ काम करे। वहीं, संजय चाहते हैं कि फिल्म में वह दीपिका को सलमान खान के अपोजिट कास्ट करें। हाल ही में खबर आई थी कि इस फिल्म में शाहरुख खान भी महत्वपूर्ण रोल निभाते नजर आएंगे।



Thursday 14 March 2019


आज हम आप को rohit shetty के ज़िन्दगी से सम्बंधित कुछ कहानियां सुनाएंगे क्योकि उनका birthday है..

कहानियो को जानने के लिए पूरा वीडियो देखिए।।।।




डायरेक्टर रोहित शेट्टी की हालिया रिलीज 'सिम्बा' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. रोहित मसाला और एंटरटेनर फिल्मों के निर्माण के लिए जाने जाते हैं. वर्तमान में रोहित सफलता के जिस मुकाम पर हैं वह उन्हें बहुत संघर्ष करके हासिल करना पड़ा. आज रोहित शेट्टी अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. वह फेमस स्टंटमैन और विलेन एमबी शेट्टी के बेटे हैं. पिता के गुजरने के बाद उनकी पढ़ाई छूट गई. दो बहनें और मां की जिमेदारी रोहित शेट्टी के सिर पर आ गई.


एक इंटरव्यू के दौरान रोहित शेट्टी ने बताया था- ''मेरी पहली कमाई 35 रुपये थी. उनके पास घर चलाने के लिए पैसे नहीं थे इसलिए कॉलेज छोड़ दिया और काम करना शुरू कर दिया. मैं जानता था कि अगर मैं पढ़ाई करूंगा तो घर का खर्च कैसे चलेगा. इसलिए मैंने पढ़ाई छोड़ना उचित समझा.'' रोहित ने बताया था कि उन्होंने एक्ट्रेस तब्बू की साड़ियों तक को प्रेस किया है.


महज 17 साल की उम्र में  रोहित ने फूल और कांटे फिल्म से अपना करियर शुरू किया था. उन्होंने इस फिल्म के लिए बतौर डायरेक्टर काम किया था. 2003 में पहली फिल्म जमीन का डायरेक्शन किया था. हालांकि यह फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब नहीं हो पाई थी. इसके बाद उन्होंने अजय देवगन के साथ गोलमाल बनाई जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई. इसके बाद उन्होंने रुकने का नाम लिया और सफलता की सीढ़िया चढ़ते गए.


गोलमाल के अब तक चार पार्ट आ चुके हैं और चारों ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. अजय देवगन रोहित के पसंदीदा एक्टर्स में से एक हैं. अजय के साथ उन्होंने फूल और कांटे, गोलमाल, संडे, गोलमाल रिटर्न, ऑल द बेस्ट, गोलमाल 3, सिंघम, सिंघम रिटर्न, बोल बच्चन, गोलमान अगेन जैसी फिल्में बनाई हैं.  रोहित शेट्टी अजय देवगन को अपना लकी चार्म मानते हैं.


एक इंटरव्यू के दौरान रोहित ने कहा था- अजय की जगह कोई नहीं ले सकता है. वह हमेशा ही मेरे सपोर्ट सिस्टम रहे हैं. मैं आज जो कुछ भी हूं वह अजय देवगन की वजह से हूं. रोहित ने बताया था- मैंने अजय के साथ जमीन बनाई थी, जो कि फ्लॉप हो गई. उस दौरान लोगों ने मेरा फोन उठाना बंद कर दिया था. लेकिन अजय ही एक थे जिन्होंने मेरा पूरा सपोर्ट किया. उन्होंने उस कठिन समय में मेरा साथ नहीं छोड़ा. उनकी वजह से ही मैं गोलमाल बना सका.




Sunday 10 March 2019



आज हम आप को बताएंगे कि फ़िल्म बदला box office पर अब तक कितने collection कर चुकी है...

इसे जानने के लिए पूरा वीडियो देखिए..🙏🙏🙏




जी हां फ़िल्म बदला रिलीज हो गई है और इस फ़िल्म में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू  अपनी एक्टिंग से लोगों को खूब प्रभावित किया है. यही वजह है कि 'बदला' फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है..फिल्म रिलीज होने से पहले फ़िल्म 'बदला' से इतनी उम्मीद नहीं थी, लेकिन दमदार कहानी और सस्पेंस के बलबूते फ़िल्म audiance में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. साथ ही एक वजह और भी है,और यह अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की कमाल की जोड़ी है...जी हां, 'पिंक' फिल्म से दर्शकों को आकर्षित करने वाली ये जोड़ी का जादू एक बार फिर देखने को मिल रहा है.




'बदला' फिल्म को लेकर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने जानकारी दी है कि दूसरे दिन करीब 8.25 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. ऐसे में दोनों दिन का मिलाकर करीब 13.25 करोड़ का नेट कलेक्शन कर डाला है. फिलहाल अभी वीकेंड का रविवार भी बचा हुआ है, देखना होगा कि पूरे वीकेंड पर कितना कलेक्शन करने में कामयाब हो पाती है. 'बदला' के साथ हॉलीवुड फिल्म 'कैप्टन मार्वल भी रिलीज हुई है, लेकिन इससे अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म 'बदला'  पर कोई असर नहीं पड़ा. सस्पेंस और थ्रिलिंग फिल्म को लेकर दर्शकों में ज्यादा उत्साह देखने को मिली. 




अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू  की फिल्म 'बदला' को अच्छा रिस्पॉन्स मिला. क्योंकि इस जोड़ी की पिछली फिल्म 'पिंक' ने पहले दिन 4.32 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था, जो बदला फिल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन से कम है. फिल्म बदला 8 मार्च  इंटरनेशनल महिला दिवस के मौके पर सिनेमा घरों में रिलीज हुई. 



Saturday 9 March 2019



आज हम आप को फ़िल्म साहो के latest updates देंगे साथ ही ये भी बताएंगे कि फ़िल्म साहो  में जबदस्त रुपये खर्च किए गए है और फ़िल्म को लेकर फैन्स में जबरदस्त क्रेज़ बना हुआ है इसके अलावा भी हम आप को बहुत कुछ बताएंगे..





जी हां, जैसा कि आप जानते है बाहुबली और बाहुबली 2 फेम प्रभास की फिल्म साहो का जबरदस्त क्रेज बना हुआ है. 300 करोड़ रुपये से बन रही स्पाई थ्रिलर ये फिल्म इस साल 15 अगस्त को रिलीज होगी. माना जा रहा है कि मेकर्स ने फिल्म के इंटरवल सीक्वेंस पर 30 करोड़ रुपये खर्च किया है. खबरें आई थी कि फिल्म के एक्शन सीन को फिल्माने पर 90 करोड़ रुपये की लागत आई है जिसकी शूटिंग अबु धाबी में की गई थी. रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के इंटरवल सीक्वेंस की शूटिंग में 30 करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा. बताया जा रहा है कि इसे हैदराबाद के रामोजी राव फिल्म सिटी में फिल्माया जाएगा.





हॉलीवुड के स्टंट कोरियोग्राफर केनी बेट्स ने फिल्म का एक्शन डिजाइन किया है. उनके सुपरवाइजिंग में ही अबु धाबी में एक्शन सीक्वेंस को फिल्माया गया था. केनी ने बताया कि वह हैदराबाद में इंटरवल सीक्वेंस शूट करेंगे. इस दौरान सीन में जबरदस्त एक्शन-स्टंट देखने को मिलेगा.





इसी 3 मार्च को फिल्म का मेकिंग वीडियो 'शेड्स ऑफ साहो' नाम से जारी किया गया था. जिसे दर्शकों और क्रिटिक्स ने खूब सराहा है. इस वीडियो को तीन दिन में ही डेढ़ करोड़ व्यूज मिले थे.





फिल्म में श्रद्धा कपूर फीमेल लीड में नजर आएंगी. इसके अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्राफ, मंदिर बेदी, अरुण विजय, संपत राज जैसे एक्टर नजर आएंगे. फिल्म का डायरेक्ट सुजीत कर रहे हैं. 'साहो' को तीन भाषाओं में बनाया जा रहा है. इसमें तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषा शामिल है. इसकी शूटिंग अबु धाबी, रोमानिया, हैदराबाद और मुंबई की जा रही है.



Friday 8 March 2019



आज हम आप को बताएंगे कि अक्षय कुमार अपनी फिल्म को ईद के मौके पर रिलीज करना चाहते है जिसके लिए उन्होंने सलमान खान से बात की....



बॉलीवुड के सुल्तान हर साल ईद पर अपने फैंस को खास तोहफा देते हैं और अपनी फिल्म रिलीज करते हैं। हर ईद सलमान खान की फिल्मों के लिए लॉक रहती है। साल 2009 में वांटेड से लेकर 2019 में सलमान की अगली भारत भी ईद पर ही रिलीज होगी। इस बीच सिर्फ साल 2013 ऐसा रहा जब उनके दोस्त शाहरुख खान की चेन्नई एक्सप्रेस ईद पर रिलीज हुई थी।




दिलचस्प बात ये है कि ईद के मौके पर सलमान के साथ बॉक्स ऑफिस पर क्लैश करने के लिए कोई भी तैयार नहीं होता है। यानी ईद रिलीज़ पर सलमान का ही राज़ रहता है लेकिन साल 2020 में अक्षय कुमार सूर्यवंशी बनकर बॉक्स ऑफिस पर आ रहे हैं। खबर थी कि सलमान की दबंग 3 या संजय लीला भंसाली की फिल्म 2020 की ईद पर रिलीज होगी। लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। 




वहीं अक्षय कुमार के ईद पर फिल्म रिलीज करने पर फैंस पुछ रहे है कि क्या वो जानबूझकर सलमान से पंगा ले रहे हैं? कहा जा रहा है कि अक्षय ने 2020 में ईद पर अपनी फिल्म रिलीज करने से पहले सलमान से पूछ लिया था। अक्षय ने सूर्यवंशी की रिलीज़ डेट एनाउंस करने से पहले सलमानु को फोन किया था।  




अक्षय ने सलमान से पूछा था कि क्या वो अगले साल ईद पर कोई फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस पर सलमान ने उनसे कहा था कि फिलहाल इस वक्त उनका सारा ध्यान इस साल ईद के मौके पर रिलीज़ होने वाली भारत पर है। इसके बाद अक्षय ने सलमान से कहा कि वो अपनी फिल्म सूर्यवंशी next year ईद पर रिलीज़ करना चाहते हैं। अक्षय की इस बात पर सलमान ने कुछ देर सोचा और फिर उन्होंने अक्षय को सूर्यवंशी के लिए ग्रीन सिग्नल दे दिया।



Thursday 7 March 2019


आज हम आप को बताएंगे कि फ़िल्म टोटल धमाल' ने 1 से 13 दिनों में box office पर कितने collection किए है...



टोटल धमाल' से बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन करने वाले अजय देवगन , अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की तिकड़ी की नज़र अब 150 करोड़ रुपए की ओर है. जी हां ऐसा इसलिए क्योंकि फ़िल्म टोटल धमाल दूसरे हफ्ते भी धांसू कमाई करते हुए करीब 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. हालांकि कुल कमाई करीब 130 करोड़ के पास पहुंच गई हैं. 


इंडिया के स्क्रीन्स पर इस फिल्म के अलावा 'लुका छुपी', 'गली बॉय', 'सोन चिड़िया' जैसी फिल्म भी लगातार शानदार कमाई कर टक्कर दे रही है. तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म 'टोटल धमाल' ने सोमवार की तुलना में मंगलवार को 50 प्रतिशत तक की कम कमाई कर पाई है. वहीं बुधवार के कलेक्शन में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है.


ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श  ने अपने ट्वीट से बताया कि दूसरे हफ्ते शुक्रवार को  4.75 करोड़, शनिवार को 7.02 करोड़, रविवार को 11.45 करोड़, सोमवार को 6.03 करोड़, मंगलवार को 3.20 करोड़ कमा लिए हैं. रोजाना के आंकड़े के मुताबिक फिल्म ने बुधवार को करीब 2 से 3 करोड़ के बीच का कलेक्शन कर सकती है. 

Tuesday 5 March 2019


आज हम आप को बताएंगे कि Akshay Kumar की Film Sooryavanshi का First Look हुआ Out साथ ही इस दिन Film Realise





अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'सूर्यवंशी' का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. फिल्म को रिलीज डेट भी मिल गई है. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म 2020 में ईद के मौके पर रिलीज होगी. अक्षय कुमार ने खुद इसकी जानकारी दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया है. फिल्म में अक्षय कुमार (ATS)एटीएस चीफ की भूमिका निभाएंगे. फिल्म में अक्षय के  character (किरदार)का नाम वीर सूर्यवंशी होगा.




बता दें कि फिल्म सिंबा के दौरान ही इस फिल्म की घोषणा कर दी गई थी. सिंबा में भी अक्षय कुमार की झलक दिखाई गई थी. सिंबा को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला. फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए है. ये 2018 की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. फिल्म में रणवीर सिंह और सारा अली खान अहम भूमिका में थे. रोहित शेट्टी सिंबा के अलावा दिलवाले, सिंघम, चेन्नई एक्सप्रेस, गोलमाल सीरीज, बोल बच्चन और ऑल द बेस्ट जैसी फिल्में दे चुके हैं. उनकी सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चली हैं.




अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म केसरी मार्च के होली वीकेंड में रिलीज होगी. इसके अलावा अक्की के upcoming projects में गुडन्यूज, मिशन मंगल, हाउसफुल 4 शामिल है. इन दिनों अक्की फिल्म गुडन्यूज की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में करीना कपूर खान उनके अपोजिट रोल में हैं.




Monday 4 March 2019


आज हम आप को बताएंगे कि फ़िल्म luka chuppi ने अब तक Box Office पर कितने Collection किया..??


इसके लिए आप ये वीडियो पूरा देखिए..🙏🙏




कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर फिल्म लुका छिपी बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस कर रही है... फिल्म 1 मार्च को सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म सोनचिड़िया के साथ रिलीज हुई..लुका छिपी का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस बिजनेस 8 करोड़ 1 लाख रुपये रहा और दूसरे दिन इसने 10 करोड़ 8 लाख रुपये कमाए...फिल्म की कमाई के आंकड़े ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से जारी किए हैं.




फिल्म के तीसरे दिन के बिजनेस की बात करें उससे पहले आपको बता दें कि फिल्म ईवनिंग (evening)और नाइट शोज में ज्यादा बेहतर कमाई कर रही है... आंकड़ों के मुताबिक फिल्म की टिकट दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू जैसे शहरों में ज्यादा है...ऐसा मन जा रहा हैं कि फिल्म की तीसरे दिन की कमाई पिछले दो दिनों के आंकड़ों से बेहतर रहेगी.




फिल्म तीसरे दिन 12 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है... यदि ऐसा होता है तो फिल्म का कुल बिजनेस 30 करोड़ 9 लाख रुपये हो जाएगा... फिलहाल फिल्म के दो दिन के कुल बिजनेस की बात करें तो इसने 18 करोड़ 9 लाख रुपये का बिजनेस कर लिया है. आंकड़ों की मुताबिक लुका छिपी कार्तिक आर्यन की अब तक की सबसे तेज ओपनिंग करने वाली फिल्म है...



Total Dhamaal Box Office Collection 1 to 9 Day


अनिल कपूर , अजय देवगन और माधुरी दीक्षित जैसे स्टारों से सजी फिल्म टोटल धमाल फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है.  फिल्म ने पहले 3 दिन में ही 50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था. इसके बाद रफ्तार थोड़ी कम जरूर रही लेकिन टिकट की खिड़की पर लोग जुटते रहे. 5 दिन में फिल्म ने 75 करोड़ की कमाई कर ली और 9 दिन बाद फिल्म 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो गई.वहीं फिल्म के ओवरसीज बिजनेस की bat kare to पहले हफ्ते में फिल्म ने ओवरसीज में 4.36 मिलियन डॉलर यानी करीब 30 करोड़ 95 लाख रुपये की कमाई की.



 ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दी. इस हफ्ते रिलीज हुई सोनचिड़िया और लुका छिपी की वजह से फिल्म की कमाई में थोड़ी कमी आई. बॉक्स ऑफिस डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने शनिवार को 6.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. इस हफ्ते में फिल्म ने 11.50 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. 



उम्मीद जताई जा रही है कि रिलीज होने के अगले हफ्ते फिल्म 20 करोड़ का बिजनेस कर लेगी. 100 करोड़ क्लब में शामिल होते ही इस फिल्म में काम करने वाले कलाकारों के करियर में भी नए सितारे जड़ गए. लेकिन इन सबके बीच माधुरी दीक्षित से जुड़ी एक दिलचस्प जानकारी सामने आई. माधुरी के लंबे करियर में टोटल धमाल वह पहली फिल्म है जो 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई. अजय देवगन  की नौवीं फिल्म थी जिसने 100 करोड़ की कमाई की. रितेश देशमुख की पांचवी फिल्म है जिसने 100 करोड़ का कलेक्शन किया अनिल कपूर और अरशद वारसी की तीसरी फिल्म है जिसने 100 करोड़ क्लब में जगह बनाई.

Saturday 2 March 2019


आज हम आप को बताएगें की ऐक्ट्रेस भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दासानी की बॉलिवुड डेब्यू फ़िल्म का पोस्टर बड़ा ही मज़ेदार है।

चलिए आप को बताते है...



ऐक्ट्रेस भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दासानी फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' से बॉलिवुड डेब्यू  करने जा रहे हैं।जी हां, फिल्म 21 मार्च को रिलीज होगी, तब तक मेकर्स ने इसके पोस्टर्स रिलीज कर दिए हैं। फिल्म ऐक्शन थ्रिलर है। फिल्म के पोस्टर्स मजेदार हैं। इनमें से एक पोस्टर में लीड सूर्या यानी अभिमन्यु मधुमक्खियों से ढके हुए हैं और उनके चेहरे पर जरा भी दर्द दिखाई नहीं दे रहा।

कहा जा सकता है कि फिल्म का पोस्टर अपने टाइटल 'मर्द को दर्द नहीं होता' की झलक दे रहा है। लीड के चेहरे पर जरा दर्द नहीं दिखाई दे रहा। फिल्म का पोस्टर काफी इनोवेटिव दिखाई दे रहा है, उम्मीद है कि फिल्म की स्टोरीलाइन भी हटके होगी।


फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है जो कि शहर के सभी चेन स्नेचर्स को रोकने का सपना देखता है। एक accident के बाद उसे एक ऐसी बीमारी हो जाती है जिससे उसे दर्द महसूस नहीं होता।

फिल्म में अभिमन्यु दासानी, राधिका मदान, गुलशन देवहिया, महेश मांजरेकर और जिमित त्रिवेदी दिखाई देंगे।

उम्मीद कारते है जिस तरह फ़िल्म का पोस्टर मजेदार है फ़िल्म भी हो....

Friday 1 March 2019


Total Dhamaal Box Office Collection 1 to 7 Day


आज हम आप को बताएंगे कि फ़िल्म धमाल सिनेमाघर में क्या धमाल मचा रही है जी हां...


Anil Kapoor, Ajay Devgn और Madhuri Dixit की फिल्म Total Dhamaal ने पहले हफ्ते में धांसू धमाल करते हुए 100 करोड़ के करीब पहुंच गई. पहले वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करते हुए 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था, लेकिन 100 करोड़ रुपए तक पहुंचने में काफी वक्त लग गया. हालांकि की दूसरे वीकेंड के पहले दिन यानी शुक्रवार को फिल्म Total Dhamaal 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन आसानी से पार कर लेगा. अब देखना होगा कि फिल्म की कमाई में रफ्तार धीमी होती है या तेज, क्योंकि इस हफ्ते कार्तिक आर्यन की फिल्म Luka Chuppi भी रिलीज हुई है.



Total Dhamaal में Anil Kapoor, Ajay Devgn और Madhuri Dixit की तिकड़ी ने ऐसा धमाल मचाया कि हर कोई सिनेमाघर में जाकर फिल्म देखने के लिए काफी उत्सुक दिखा. फिल्म ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए जानकारी देते हुए लिखा, 'तीन दिन में 50 करोड़ और 5 दिन में 75 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन. पहले सप्ताह में आसानी से 92 करोड़ कमा लेगी. धमाल सीरीज की यह फिल्म इंडिया में पहले से ही शानदार ग्रास कलेक्शन कर रही है.'



ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने एक अन्य ट्वीट करके बतलाया, 'पहले सप्ताह में शानदार कमाई करते हुए फिल्म ने शुक्रवार को 16.50 करोड़, शनिवार को 20.40 करोड़, रविवार को 25.50 करोड़, सोमवार को 9.85 करोड़, मंगलवार को 8.75 करोड़, बुधवार को 7.05 करोड़ रुपए कमाए.' रोजाना की कमाई को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि गुरुवार को करीब 7 से 8 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लेगी. फिलहाल अब तक का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 93 करोड़ से ज्यादा का कर डाला है.

Thursday 28 February 2019


आज हम बात करेंगे कि फ़िल्म जीरो फ्लॉप होने के बाद शाहरुख खान अब कौन सी फ़िल्म में काम करेंगे...यदि आप शाहरुख खान के फैन है तो आप ये जरूर पूरा पढ़िए..



शाहरुख खान ने हाल ही में 'जीरो’ जैसी फ्लॉप फिल्म दी थी, जिसके बाद से वो ऐसी फिल्म की तलाश में हैं, जिससे उनकी बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार वापसी हो सके। दूसरी तरफ अक्षय कुमार की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लगातार सफल हो रही हैं। ऐसे में हो सकता है कि अक्षय का लक शाहरुख की मदद कर सके और अक्की की मदद से किंग खान बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल वापसी कर सके। जी हां, खबरों की माने तो अक्षय और शाहरुख सुपरहिट मलयालम फिल्म 'कोडथी समक्शम बालन वकील' के हिंदी रीमेक में साथ नजर आ सकते हैं। इससे पहले दोनों साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म दिल तो पागल है मैं साथ नजर आए थे।



डायरेक्टर उन्नी कृष्णन फिल्म 'कोडथी समक्शम बालन वकील' को बॉलीवुड में रीमेक करने की बात हो रही हैं, जिसमें इंडस्ट्री के दो बड़े स्टार्स नजर आएंगे। ऐसा माना जा रहा है कि डायरेक्टर ने फिल्म के लिए शाहरुख खान और अक्षय कुमार से बात की है। उन्नी कृष्णन ने बताया है कि, ‘वायकॉम मेरी फिल्म का हिन्दी रीमेक बनाने के लिए सोच रहा है, हालांकि अभी चर्चा शुरूआती दौर में हैं। हम लोगों ने अक्षय कुमार और शाहरुख खान से बात की है।



अगर अक्षय कुमार की बात की जाए तो वो इस समय अपनी नई फल्म 'गुड न्यूज' में व्यस्त हैं, जिसमें उनके साथ करीना कपूर खान नजर आएंगी। इसके बाद वो रोहित शेट्टी के साथ 'सूर्यवंशी' की शूटिंग करेंगे, जिसमें वो एटीएस ऑफिसर का किरदार निभाएंगे। साथ ही अक्षय कुमार इस होली पर अपनी नई फिल्म 'केसरी' लेकर आ रहे हैं, जो सारागढ़ी में लड़ी गई लड़ाई पर आधारित है। 


Saturday 23 February 2019



Total Dhamaal Box Office First  Day Collection 


Total Dhamaal Box Office Collection Day 1: Total Dhamaal कॉमेडी फिल्म रिलीज होने साथ ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स दे रही है. पहले Ajay Devgn, Anil Kapoor और Madhuri Dixit की कॉमेडी फिल्म Total Dhamaal ने  शानदार कमाई कर डाली है... दर्शक सिनेमाघरों से निकलने पर हंस-हंस बोल रहे हैं कि फिल्म तो बहुत मजेदार है. ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 16.50 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. यानी इस फिल्म को वीकेंड से अच्छा कलेक्शन करने को मिल सकता है, क्योंकि अभी भी वीकेंड के दो दिन शनिवार और रविवार बचे हुए हैं. देखना होगा कि क्या फिल्म वीकेंड पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी..
 

Total Dhamaal फिल्म के रिलीजिंग के बारे में बात करें तो इस साल पहले दिन सबसे अधिक कमाने वाली बड़ी फिल्म कही जा सकती है, क्योंकि रिलीज वाले दिन न तो हॉलीडे था और न ही कोई स्पेशल दिन. वहीं रणवीर सिंह की फिल्म Gully Boy को वेलेन्टाइन्स डे का फायदा मिला था और 19.26 करोड़ रुपए कमाए थे. जबकि दूसरे दिन शनिवार को कमाई सीधे 13.10 करोड़ पर आ गई थी. हालांकि एक अनुमान के अनुसार देखा जाए तो Ajay Devgn,Anil Kapoor और Madhuri Dixit की फिल्म दूसरे दिन करीब 14-15 करोड़ रुपए कमा सकती है.


इंद्र कुमार (Indra Kumar) के डायरेक्शन में 'धमाल' सीरीज की यह तीसरी फिल्म है. Total Dhamaal में इस बार अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी , संजय मिश्रा और पीतोबाश नजर आंगे. फिल्म की टीम का दावा है कि इस बार धमाल का मजा तीन गुना ज्यादा होने वाला है....

Friday 22 February 2019




रोंगटे खड़े कर देगी केसरी के ट्रैलर जिसमे 21 सिख सैनिकों की अफगानों से जंग है...


Kesari Trailer release अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में अक्षय कुमार एक योद्धा की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं. अक्षय कुमार के अपोजिट परिणीति चोपड़ा हैं.मूवी पीरियड ड्रामा है. फिल्म के ट्रेलर से पहले इसके कई लुक रिलीज किए जा चुके हैं. केसरी की कहानी गिरीश कोहली और अनुराग सिंह ने मिलकर लिखी है.

कैसा है ट्रेलर:

फिल्म का ट्रेलर 3 मिनट का है. जिसकी शुरुआत होती है अक्षय कुमार के डायलॉग से. "वो कहते हैं, एक गोरे ने मुझसे कहा था कि तुम गुलाम हो, हिंदुस्तान की मिट्टी से डरपोक पैदा होते हैं. आज जवाब देने का वक्त आ गया है". ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन दिखाया गया है. 21 सिख जवानों ने कैसे 10 हजार अफगानों से जंग लड़ी ये रोंगटे खड़े कर देने वाला है. ट्रेलर का background  music जबरदस्त है.



क्या है फिल्म की कहानी

ये 1897 में सारागढ़ी की उस लड़ाई पर आधारित है जिसमें ब्रिटिश भारतीय सेना के 21 सिख जवानों ने 10 हजार अफगानी सैनिकों से लोहा लिया था. इसे इतिहास की सबसे मुश्किल लड़ाइयों में से एक माना जाता है.

फिल्म रिलीज डेट

21 मार्च, यह फिल्म होली के फेस्टिवल वीकेंड टाइम में रिलीज हो रही है. इसलिए फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की पूरी उम्मीद है..



फिल्म का डायरेक्टर

यह फिल्म अनुराग सिंह के  direction में बनी है.

फिल्म के producer

केसरी को कई producers मिलकर बना रहे हैं. इनमें एक करण जौहर भी हैं.


कैसी थी केसरी की झलक

अक्षय कुमार ने ट्रेलर रिलीज से पहले केसरी की कई झलक शेयर की थी. इनमें सिख जवानों-अफगानी सैनिकों का हुजूम नजर आया. साथ ही चमकती हुई तलवार और चक्रम को दिखाया गया था. इसे Glimpses of Kesari बताया गया है.

Monday 18 February 2019



इस शख्स ने सलमान खान को दिलाई 200 करोड़ की फिल्म, साथ ही अक्षय कुमार को बनाया ब्लॉकबस्टर..



बॉलीवुड के सबसे सक्सेसफुल फिल्ममेकर की लिस्ट में शुमार साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) आज अपना 53वां बर्थडे मना रहे हैं. इन्होंने ही सलमान खान (Salman Khan) को उनके करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म दी है. टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) को लॉन्च किया है और तो और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी दी है.

    

बॉलीवुड के सबसे सक्सेसफुल director कहें या सलमान की किस्मत बदलने वाले शख्स.. 100-200 करोड़ की फिल्में इनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है. इनकी फेवरेट लिस्ट में सलमान खान तो हैं ही लेकिन इन्होंने अक्षय कुमार के साथ भी शानदार फिल्में दी हैं. हम बात कर रहे हैं साजिद नाडियाडवाला की.. आज साजिद अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. 90s के दौर से करियर की शुरूआत करने वाले साजिद आज industry में इतने बड़े स्टार हैं कि जिसे चाहे उसे सुपरस्टार बना सकते हैं. खुद साजिद कई स्टारकिड्स के god Father रह चुके हैं.


साजिद नाडियाडवाला को बॉलीवुड का सीक्वल किंग भी कहा कहा जाता है. वो उन चंद producers में हैं, जिनके benner तले तीन बड़ी फ्रैंचाइजी फिल्में हैं. हाउसफुल- जिसकी चौथी फिल्म ‘हाउसफुल 4’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. ‘किक’ सलमान खान की इस सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर की सीक्वल की तैयारी चल रही है. ‘बागी’ टाइगर श्रॉफ को साजिद ने ही लॉन्च किया था. वहीं इस फिल्म की तीसरी सीक्वल यानी ‘बागी 3’ की प्लानिंग चल रही है.



साजिद की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी का नाम है 'नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेंनमेट' है. साजिद की पहली फिल्म थी 'जुल्म की हुकूमत' जिसमें धर्मेंद्र और गोविंदा ने काम किया है. वहीं साजिद ने बॉलीवुड को कई धमाकेदार जोड़ियां दी हैं


साजिद नाडियाडवाला अपनी कई खूबियों की वजह से आज टॉप फिल्म मेकर्स की लिस्ट में शामिल हैं. जिनमें से एक है रिस्क लेने की क्षमता. और दूसरी खासियत है उनकी फिल्मों में ‘यूनीक जोड़ियां’ 1993 में आई फिल्म ‘वक्त हमारा है’ में सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार को साजिद साथ लाए थे और इस जोड़ी ने 90s के दौर में कई धमाकेदार फिल्में दी हैं.



साजिद नाडियाडवाला ने ही सलमान को ‘किक’ के तौर पर उनके करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म दी है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से भी ज्यादा कमाए थे. वहीं 1996 में आई साजिद की फिल्म ‘जीत’ के लिए सलमान खान को फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार दिलाया था. सिर्फ सलमान ही क्यों साजिद ने अक्षय कुमार के साथ हाउसफुल और टाइगर श्रॉफ के साथ बागी जैसी शानदार फिल्में दी हैं.


जुड़वा, किक, हाउसफुल, 2 स्टेट्स, हीरोपंती, बागी और हाईवे साजिद की बेस्ट फिल्मों में शुमार हैं. हमारी तरफ से भी बॉलीवुड के शानदार फिल्म मेकर को हैप्पी बर्थडे.