Welcome to our Amazed Films Website Hello guyz!Here most amazing artical,bollywood news,songs lyrics and short movie are there....

Saturday, 23 February 2019

Total Dhamaal Box Office First Day Collection



Total Dhamaal Box Office First  Day Collection 


Total Dhamaal Box Office Collection Day 1: Total Dhamaal कॉमेडी फिल्म रिलीज होने साथ ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स दे रही है. पहले Ajay Devgn, Anil Kapoor और Madhuri Dixit की कॉमेडी फिल्म Total Dhamaal ने  शानदार कमाई कर डाली है... दर्शक सिनेमाघरों से निकलने पर हंस-हंस बोल रहे हैं कि फिल्म तो बहुत मजेदार है. ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 16.50 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. यानी इस फिल्म को वीकेंड से अच्छा कलेक्शन करने को मिल सकता है, क्योंकि अभी भी वीकेंड के दो दिन शनिवार और रविवार बचे हुए हैं. देखना होगा कि क्या फिल्म वीकेंड पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी..
 

Total Dhamaal फिल्म के रिलीजिंग के बारे में बात करें तो इस साल पहले दिन सबसे अधिक कमाने वाली बड़ी फिल्म कही जा सकती है, क्योंकि रिलीज वाले दिन न तो हॉलीडे था और न ही कोई स्पेशल दिन. वहीं रणवीर सिंह की फिल्म Gully Boy को वेलेन्टाइन्स डे का फायदा मिला था और 19.26 करोड़ रुपए कमाए थे. जबकि दूसरे दिन शनिवार को कमाई सीधे 13.10 करोड़ पर आ गई थी. हालांकि एक अनुमान के अनुसार देखा जाए तो Ajay Devgn,Anil Kapoor और Madhuri Dixit की फिल्म दूसरे दिन करीब 14-15 करोड़ रुपए कमा सकती है.


इंद्र कुमार (Indra Kumar) के डायरेक्शन में 'धमाल' सीरीज की यह तीसरी फिल्म है. Total Dhamaal में इस बार अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी , संजय मिश्रा और पीतोबाश नजर आंगे. फिल्म की टीम का दावा है कि इस बार धमाल का मजा तीन गुना ज्यादा होने वाला है....

No comments:

Post a Comment

friends leave a comment beacuse your comment encourage me...