आज मैं आप को एकता कपूर के ज़िन्दगी की कुछ मजेदार कहानी सुनाऊँगी उम्मीद करती हूं कि आप को पसंद आएगा।।।
Is news ka video dekhiye
टेलेविज़न में डेली सोप की क्वीन कही जाने वाली और सीरियलों के द्वारा टीवी चैनलों पर अपना अधिकार जमाने वाली एकता कपूर को आप तो जानते ही होंगे.... उन्होंने बहुत ही कम उम्र से अपना टीवी करियर शुरू कर दिया था...एकता कपूर बॉलीवुड के एक बहुत ही reputed खानदान से है, लेकिन ये सफलता इन्होने विरासत में लेने की बजाए अपने बलबूते पर हासिल किया.... मात्र 17 वर्ष की उम्र में अपना करियर शुरू कर इन्होने बहुत ही जल्द सफलता का स्वाद भी चख लिया.... जी हां,एकता कपूर के सीरियल, उनकी फैमिली और मूवीज़ के बारे में हर कोई जानना चाहता है, इसलिये आइये उनके जीवन के बारे में आप सबको विस्तार से बताते है.....
एकता कपूर का जन्म 7 जून 1975 को हुआ, और इसकी उम्र 42 साल है .... इनका नाता बॉलीवुड़ से बचपन का है इनके जहाँ जितेंद्र एक बहुत ही प्रसिद्ध अभिनेता रह चुकें है वहीं इनकी माँ शोभा कपूर भी फिल्मी और टीवी की दुनिया से ताल्लुख रखती है. एकता के परिवार में इनके भाई तुषार कपूर और उनके बेटे लक्ष कपूर भी शामिल है, तुषार भी एक अभिनेता है. इस प्रकार इस कपूर परिवार का हर सदस्य का टीवी और फिल्मो की दुनिया में बड़ा योगदान है.
एकता की शिक्षा मुंबई के ही स्कूल, “बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल” से complete हुईं है.... वहीं उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई मीठीबाई कॉलेज से की है....परंतु इन्होने मात्र 17 वर्ष की उम्र में यह सब छोड़कर अपना करियर शुरू कर लिया...जी हां,एकता ने अपने करियर की शुरुआत कैलाश सुरेंद्रनाथ के विज्ञापन और फिल्म के साथ की परंतु असफल रही. इसके बाद उन्होंने अपने पिता की राय और सहयोग से खुद के टीवी सीरियल प्रोडक्शन बिज़नेस की शुरुआत की. इस बिज़नेस प्रोडक्शन हाउस का नाम इन्होंने बालाजी टेलीफिल्म्स रखा. उनके प्रथम प्रयास में बने एपिसोड्स को रिजेक्शन का सामना करना पढ़ा था... परंतु इसके बाद उन्होंने एक बहुत ही प्रसिध्द सीरियल "हुम् पांच" बनाया. इसके बाद वे सफलता की सीढ़ी पर आगे बढ़ते चली गईं और टीवी इंडस्ट्री को कई प्रसिध्द सीरियल दिये है... और वो सीरियल बहुत लोकप्रिय रहें है साथ ही एकता ने अपने सीरियलों में सास बहु के रिलेशन को बखूबी दिखाया. इन सास बहू पर आधारित सीरियलों को दर्शको द्वारा बहुत सराहना मिली और इस समय एकता ने कई प्रसिध्द सीरियलों की लाइन लगा दी जिसका जिक्र हर दर्शक की जुबान पर था. इन सीरियलों ने एक समय पर स्टार प्लस पर अपना कब्ज़ा जमा रखा था....
हाल में चल रहे सीरियल नागिन का भी इनके प्रोडक्शन द्वारा तीसरा भाग बनाया गया है. इस सीरियल की पूर्व सीरीज को भी दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया है. इसके बाद साल 2019 में इनके प्रोडक्शन हाउस द्वारा नागराज सीरियल की घोषणा की जा चुकीं है. इन सब से अलग अब एकता अपने सीरियलों के माध्यम से इतिहास को भी दिखाने की कोशिश कर रही है, परंतु जोधा अकबर में उन्हें मुश्किलों का सामना करना पढ़ा. इन सबके साथ एकता ने एक बॉक्स क्रिकेट लीग 2018 सीजन की भी शुरुआत की है, जिसमे सारे टीवी कलाकारों के मध्य क्रिकेट का आयोजन किया जाता है. इस क्रिकेट लीग में एकता के सीरियल के हर कलाकार को भाग लेना जरुरी है.
साल 2000 के बाद एकता कपूर ने अपना रुख बॉलीवुड़ की तरफ किया और कई सफल फिल्मो का डायरेक्शन किया... साल 2001 में इनकी पहली फिल्म “क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता” आई और फिर “कृष्णा कोटेज”, “कुछ तो है” जैसी पिक्चर्स के साथ बॉलीवुड़ में इनका सफर बढ़ता चला गया. साल 2005 में इन्होने अपने भाई के करियर को भी नई दिशा दी और अपनी पिक्चर “क्या कूल है हम” में उन्हें लीड रोल में लिया. इसके बाद इन्होने संजय गुप्ता के साथ मल्टी स्टार फिल्म “शूट आउट एट लोखंडवाला” शूट की और भरपूर सफलता हासिल की. और फिर इस तरह वे अपनी राह पर आगे बढ़ते चली गयी और बॉलीवुड़ में भी अपना एक अलग मुकाम हासिल किया.
एकता कपूर एस्ट्रोलॉजी में मान्यता रखती है और वे एस्ट्रोलोजर द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन भी करतीं है. उन्हें किसी भी फंक्शन या इवेंट में काली कलर की प्लेटफार्म हील पहने हुए नोटिस किया जा सकता है, कहा जाता है कि उन्हें इस तरह की सेंडल पहनने के लिए उनकें एस्ट्रोलोजर ने सलाह दी है. इसके अलावा एकता कपूर के अधिकतर् सीरियलों के नाम अंग्रेजी के अक्षर “के” से चालू होते है, इसका कारण के शब्द का उनके लिए लकी होना है.
किसी भी सफल इंसान का जीवन बिना विवादों के नहीं पाया जाता, अपनी इन सफलता के बिच इन्हें कई समस्याओं का समना करना पढता है, और यह समस्याएं मीडिया के कारण विवादों का रूप ले लेती है. आइये एकता के जीवन से जुड़े कुछ विवादों को विस्तार से जानतें है.
साल 2007 में स्मृति ईरानी के साथ चल रहे विवादों के कारण स्मृति ने एकता का सीरियल छोड़ दिया था, और उनकी जगह सीरियल में किसी और को लिया गया था . परंतु इस सीरियल की टीआरपी नीचे जाने के कारण इन्होने स्मृति के साथ सुलह करके उन्हें इस सीरियल में वापस लेकर आई...
इनके सीरियल जोधा अकबर का विरोध अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा किया गया था, उनके अनुसार इस सीरियल में कई ऐसी बातोँ को दिखाया गया है जो इतिहास से संबंध नहीं रखती. उनका कहना था कि इस वजह से लोगो तक इतिहास के संबंध में गलत जानकारी पहुचती है. इस सीरियल का विरोध अन्य समुदायों ने भी किया था और एकता का पुतला दहन किया था. अंत में इस सीरियल को बंद करना पड़ा.
पुलकित सम्राट अपने शारीरिक कारणों के कारण क्युकी सास भी कभी बहु थी सीरियल बिच में छोड़ दिया था . परंतु उन्होंने एकता के खिलाफ कुछ पेमेंट बाकी रहने का आरोप लगाया था. कुछ समय बाद इस समस्या का हल ना पाते हुए उन्होनें एकता के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा भी फाइल किया था.
एकता के सीरियल कही तो होगा में काम कर चुके राजीव खंडेलवाल ने पब्लिक में अपना स्टेटमेंट दिया था, की उन्हें एकता कपूर की जरुरत नहीं है वे बिना एकता के भी काम कर सकते है. इसके बाद एकता ने बयान दिया था की वे अब कभी राजीव के साथ काम नहीँ करेंगी. यह विवाद काफी लम्बे समय तक चर्चा में रहा था, हालाकि उनके बीच मतभेदों के कारण का खुलासा आज तक नहीं हो पाया है.
मलयालम फिल्म दृश्यम को लेकर भी एकता चर्चा में रही थी. उनके अनुसार यह फिल्म एक जापानी उपन्यास पर आधारित है, जिसका क्रेडिट उन्हें नहीं दिया गया है. इस संबंध में एकता ने इस फिल्म के निर्माताओं को लीगल नोटिस भेजा था.
एकता कपूर को मिले अवार्ड्स👇
एकता ने अपने सीरियलों और फिल्मों के अलावा अपनी कम उम्र में हासिल की गयी उपलब्धि के चलते भी कई सम्मान प्राप्त किये. इन्होने अपने सीरियलों के द्वारा कई कलाकारों को लांच किया इनमे से कुछ अब बॉलीवुड़ में काम कर रहें है....
इस प्रकार मात्र 42 वर्ष की उम्र में इन्होने कई उपलब्धियां हासिल की है, जो की हर किसी के लिए संभव नहीं है. अगर विचार किया जाये तो इस मुकाम को हासिल करने के लिए किस्मत और मेहनत दोनोँ का साथ जरुरी है, वरना इतनी कम उम्र में यह सब संभव नही होता. आशा करते है की भविष्य में भी ये इसी तरह की उपलब्धि हासिल करेंगी और अपने सीरियल और फिल्मो के माध्यम से दर्शको का एंटरटेनमेंट करेंगी.
No comments:
Post a Comment
friends leave a comment beacuse your comment encourage me...