Welcome to our Amazed Films Website Hello guyz!Here most amazing artical,bollywood news,songs lyrics and short movie are there....

Thursday, 7 March 2019

Total Dhamaal Box Office Collection 1 To 13 Days


आज हम आप को बताएंगे कि फ़िल्म टोटल धमाल' ने 1 से 13 दिनों में box office पर कितने collection किए है...



टोटल धमाल' से बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन करने वाले अजय देवगन , अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की तिकड़ी की नज़र अब 150 करोड़ रुपए की ओर है. जी हां ऐसा इसलिए क्योंकि फ़िल्म टोटल धमाल दूसरे हफ्ते भी धांसू कमाई करते हुए करीब 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. हालांकि कुल कमाई करीब 130 करोड़ के पास पहुंच गई हैं. 


इंडिया के स्क्रीन्स पर इस फिल्म के अलावा 'लुका छुपी', 'गली बॉय', 'सोन चिड़िया' जैसी फिल्म भी लगातार शानदार कमाई कर टक्कर दे रही है. तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म 'टोटल धमाल' ने सोमवार की तुलना में मंगलवार को 50 प्रतिशत तक की कम कमाई कर पाई है. वहीं बुधवार के कलेक्शन में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है.


ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श  ने अपने ट्वीट से बताया कि दूसरे हफ्ते शुक्रवार को  4.75 करोड़, शनिवार को 7.02 करोड़, रविवार को 11.45 करोड़, सोमवार को 6.03 करोड़, मंगलवार को 3.20 करोड़ कमा लिए हैं. रोजाना के आंकड़े के मुताबिक फिल्म ने बुधवार को करीब 2 से 3 करोड़ के बीच का कलेक्शन कर सकती है. 

No comments:

Post a Comment

friends leave a comment beacuse your comment encourage me...