Welcome to our Amazed Films Website Hello guyz!Here most amazing artical,bollywood news,songs lyrics and short movie are there....

Showing posts with label artical. Show all posts
Showing posts with label artical. Show all posts

Thursday 19 January 2023


 
















सुना है आप ने "शोर में ख़ामोशी" 

क्या कहा आप ने कि मैं कैसी बात कर रही हूँ...


जी में सही बात कर रही हूँ क्योकि शोर की खामोशी में एक अजीब सा सुकून हैं...

क्या कहा आप ने कि आप ने कभी शोर में खामोशी महसूस नही की हैं..जनाब वो इसलिए क्योंकि आप ने कभी खुद के साथ वक़्त बिताया ही नही , कभी खुद के साथ वक़्त बिताइए ,आप को जरूर शोर में खामोशी मिलेंगी...


इस ब्रह्मांड में जितने एहसास है आप वो हर एहसास के फ़लक को छू सकते है बस खुद के साथ वक़्त बिता के...क्योकि आप खुद के अन्दर ही संतुष्ट होते हैं लेकिन ये बात से अवगत धरती को कोई व्यक्ति नही है...


ओह्ह हो! लगता है मैंने ज़्यादा ही अजीब बात कर दी... देखो! मेरे लिए अजीब बात नही है...मैं जानती हूं आप के लिए होगा...क्योकि आप खुद के साथ नही है ना....

मेरी बातें आप को समझ आएगी जब आप खुद के साथ वक़्त बिताएंगे...






Tuesday 29 March 2022

 







 







 


मैं और मेरे ख्याल !!



लिख रही हूँ !! 

लिखते - लिखते कहां जाउंगी नहीं पता... खैर मैं जंहा भी जाऊं, आप भी चलिए मेरे साथ.. क्या पता आप को अच्छा लगें मेरे साथ..


आप को पता है मैं बहुत मुश्किल ही किसी में खुद को देखती हूँ.. कोई दिखा है , जो हु-बा-हु मुझ सा है..लेकिन मैं उससे दूर ही रहना चाहती हूँ...पता है क्यों ? क्योंकि मुझ को मुझ से ही डर लगता हैं और ख़ुद को उस डर से बहुत मुश्किल से निकाला है..उस डर में खुद को देखना मुश्किल है मेरे लिए!!


ओह्ह हो!! मैं भी क्या बात कर रही हूँ...

शिर्फ़ मेरी, अब बात करते है हमारी क्योकि आप भी मेरे साथ हैं.. मैं आप को कैसे छोर सकती हूँ..


आप को पता है आप हमेशा मेरे साथ रहते हो..मैं कभी अकेले रही ही नहीं.. आप को नही आप कौन हैं? आप मेरे ख्याल है..आप मेरे हर जज़्बात में शामिल रहे हैं... जीतना आप मुझे जानते हो , उतना तोह शायद ही मुझे कोई जानता होगा...और शायद ही मुझे कोई जान सके...


मुझे  आप के साथ रहना और वक़्त बिताना बेहद पसंद हैं...


देखा मैंने कहा था न ,मैं लिखते-लिखते कहीं भी चली जाती हूँ... और मैं जंहा भी जाती हूँ मुझे बहुत मज़ा आता है!!


खैर यही खत्म करते है...

आज की artical में मस्त बात क्या है पता है ? आज में ज्ञान नही दे रही हूँ !! 😅


Tuesday 8 March 2022


 














women's day : महिलाओं का संघर्ष !!


देश स्वतंत्र हो गया लेकिन महिलाये अभी तक स्वतंत्र नहीं हुई वो अभी भी  गुलाम है शादी से पहले माँ बाप के घर में शादी के बाद ससुराल में । जब जब महिलाओ ने आजादी की मांग की है ,तब तब उनको संघर्ष का सामना करना पड़ा है ,बिना संघर्ष महिलाओ को कुछ नहीं मिला यदि आज के कल युग में महिलाएं आगे है ,तो शिर्फ और शिर्फ अपने संघर्ष की वजह से ,उन सारी महिलाओ को सलाम जो इतिहास में अपने संघर्ष से नारी सक्ति को वयक्त की है।


आज के समय में लड़कियों को पढ़ने की आजादी मिल गई है लेकिन नॉकरी की आजादी नही मिली अभी भी ,लड़कियों को आजादी से बाहर घूमने की आजादी नहीं है क्योकि बाहर कुछ दरिन्दे है जो आजाद लड़कियों को देख हमला कर देते है ताकि वो आजाद न हो सके । 


इस देश के अजीब लोग है पुरे साल औरतो को सम्मान नहीं देंगे और एक दिन में ( woman's day ) पुरे साल का सम्मान दे देंगे । मुझे तो समझ नहीं आता क्यों बनाना पड़ता है womans day ? इतना पीछे है लोगो की सोच महिलाओ के प्रति जो जागरूक कराने के लिए डे की आवश्यक्ता है । वक़्त आगे बढ़ रहा है सोच को कब आगे बढ़ाओगे । महिलाये आगे बढ़ेगी तो समाज और हमारा भारत देश आगे बढ़ेगा ।





Saturday 5 March 2022

 








DILLI HAAT INA - documentary film || short documentary film || dilli haat || Delhi India

नस्कार दोस्तो ,

मैं ज्योति ,आप सभी का स्वगत करती इस आर्टिकल में..दिखाए गए IMAGE से आप समझ ही गए होंगे कि मैं कहां हूं.. INA right,  क्या आप को पता है INA में एक बेहद खूबसूरत जगह है वो जगह दिल्ली हॉट है...और अगर आप इस जगह पर visit करना चाहते है तोह आप दिल्ली मेट्रो की yellow line से जुड़ कर दिल्ली हाट आ सकते है...

चलिए थोड़ा histrorical बात करते है..


दिल्ली हाट की सुरुआत सन 1994 में हुई थी.. Delhi tourism, DC handicrafts, NDMC , पर्यटक , कपड़ा मंत्रालय और भारत सरकार द्वारा मिलकर ये परियोजना की शुरुआत की गई थी...


दिल्ली हाट का निर्माण इसलिए हुआ क्योंकि बुनकर एवं काश्तकार लोग, बिचोलियों के बिना सीधे ही ग्राहकों को अपनें हस्तशिल्प बेच सके..यहां पर भारत के विभिन्नप प्रांतों के हस्तपशिल्प् को प्रदर्शित करती दुकानें हैं। यहां समय समय पर सांस्कृहतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है। यहां आप नृत्यि और संगीत का भी आनंद उठा सकते हैं।

दिल्ली हाट में मिलने वाले स्वादिष्ट व्यंजन 'दिल्ली हाट' को ख़ास बनाते हैं। भारत के विभिन्न प्रांतों के व्यंजन की दुकानें यहाँ लगी हैं।

भौगोलिक रूप से विविधताओं का देश तो हिन्दुस्तान है ही यहाँ के खान-पान में भी काफ़ी विविधता है। दिल्ली हाट में देश के सौ से ज़्यादा ख़ास व्यंजन उपलब्ध हैं। पंजाब के ‘मक्के दी रोटी सरसों दा साग’ हो, बंगाल के ‘माछेर-झोल’ और दक्षिण भारत के ‘इडली डोसा’ हो यहाँ सभी उपलब्ध हैं। यहाँ बिहार के मशहूर लिट्टी-चोखा भी मिलता है।


VIDEO 




DILLI HAAT - INA (ALL IMAGE)















































Wednesday 8 December 2021















लम्हें !!


लम्हों का क्या है??

 इसको तोह गुज़रना ही है..और सही भी है, इन लम्हो का गुज़र जाना !! 

ताकि हम नई शुरुआत कर सके...

 क्या आप कर पाते है " नई शुरुआत"..??


नई शुरुआत इसको समझना और बोलना जितना आसान है , कर पाना उतना ही मुश्किल !! और जो चीज़ मुश्किल होता है , जिंदगी में वही करना पड़ता है...क्योंकि ये जिंदगी हैं , जिसके हर मोड़ पर नई शुरआत लिखी है...हरेक शुरुआत एक नए जज़्बात के साथ शुरू होता है... और ज़िन्दगी के सारे जज़्बात का सफ़र जब पूरा हो जाता है तोह जिंदगी के अंतिम सफ़र का शुरआत होता है!! और उस अंतिम सफ़र को कहते है " अनुभव " !!!


इसलिए कहा जाता है वक़्त के साथ बदलना और भूल जाना ही बेहतर है!!


अगर आप ज़िन्दगी के एक ही मोड़ पर रहोगें और आगे नही बढ़ोगे तोह फिर आप ज़िन्दगी के साथ धोखेबाज़ी कर रहे है...


मैं समझती हूँ कि मुश्किल होता है क्योंकि जो ज़िन्दगी आप जी रहे है, वो ज़िन्दगी में भी जी रही हूँ...पर मैं कभी खुद को रोकती नही हूँ और ना खुद को खत्म करती हूं बस आगे बढ़ती चली जाती हूं सभी चीज़ो को स्वीकारते हुए!!! 


तोह आप भी आगे बढ़िए सभी को स्वीकारते हुए और नई शुरुआत कीजिए!!!




 

Thursday 2 December 2021


 


















👉About this video👇 Urgent Meeting Play || written By : Jayvardhan || Aarambh Rangmanch theatre play #urgentmeeting #play #amazedfilms #theatre #aarambhrangmanch #jyotirai THIS SHOW PRESENT BY AARAMBH RANGMANCH DIRECTED BY : LOKESH VERMA CREDITS OF AARAMBH RANGMANCH ARTISTS Bhatnagar - raghav mishra Chaukidar- sandeep pal Ajanta - Spriha chandra Bharti- Saddam hussain Anubhav Tripathi- sooraj naman kumar- Ajay chaudhary Achal - ravi kumar Bajaj- harshit bhalla Narang- lakhan kumar Ram bharose-siddharth chandra This Hindi comedy play is written by Jayvardhan. The play is a comic satire on the futility of the endless meetings and the heavy duty politics that goes on around the round table. 👉If you like this video then do not miss like, comment and share the video. Thank you so much❤



Tuesday 23 November 2021

 
















FULL VIDEO








#theatre #marnoparant #surendraverma #hindiplaydrama #aksharatheatre This show presened by AARAMBH RANGMANCH This Story is a realistic psychological drama written by Surendra Verma . It is based on the psychological dilemma of a husband and the lover of his wife after she gets killed in an accident. CREDITS ACT BY - AJAY CHOUDHARY & MANOJ MALIK DIRECTION BY - LOKESH VERMA Marnoparant | मरणोपरांत | BY Surendra Verma | ajay choudhary & manoj malik 👉If you like this video then VISIT OUR CHANNEL AMAZED FILMS Thank you so much❤