ज़िन्दगी में आप को किस चीज की तलाश है??
ज्यादा तर लोगो का क्या जवाब होगा ? यही की घर पैसा , गाड़ी या प्यार लेकिन आप को पता है, हकिक़त में हमे इन सभी चीजों की तलाश नही होती है, ये सब तोह बस ज़िन्दगी के लिए जरूरी है या कह सके तोह हमारी जरूरत है..
"आप को पता है ज़रूरत कभी आप की तलाश नही हो सकती है..."
लेकिन कोई इस बात को समझता ही नही है...इस दुनिया मे लोगो को लगता है जरूरत ही तलाश है...
लेकिन हकिकत ये है कि जरूरत एक लालच हैं और लालच कभी खत्म नही होता है... कभी सोचा आप ने कि एक्चुअल में आप किसकी तलाश में है..?
यकीनन नही सोचा होगा क्योंकि हम अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए भाग रहे...
इस दुनिया के परे भी एक दुनिया है, जंहा जरूरत और लालच नही है....
"पता है वो आप कि खुद की दुनिया है"...
आप खुद के साथ संतुष्ट रह सकते है..
खुश रह सकते है..
आप खुद के साथ शांत रह सकते है...आखिर हमें ज़िन्दगी के अंत मे क्या चाहिए शांति और सुकूनयत.. ये शांति और सुकूनयत आप को पैसा और गाड़ी या इस दुनिया की चकाचौन्द नही दे सकता है...
आप के अंदर एक दुनिया बस्ती है और ब्रह्मांड बस्ता है ,क्योंकि हम उन्ही के अंश है जो दुनिया और ब्रह्मांड को चलाता है...और जब हमारे अंदर पूरा ब्रह्मांड है तोह क्यो चाहिए पैसा और गाड़ी... हम क्यों नही समझते कि हमारा कर्म ही पैसा और गाड़ी है...हम क्यों नही समझते कि हम अपने अंदर ही संतुष्ट और शांत है....
आखिर क्यों?क्यो?
सोचो आप.....
Thank You @jyotirai

No comments:
Post a Comment
friends leave a comment beacuse your comment encourage me...