Welcome to our Amazed Films Website Hello guyz!Here most amazing artical,bollywood news,songs lyrics and short movie are there....

Tuesday 14 February 2023

22nd Bharat Rang Mahotsav NSD 2023 hindi


 















मंडी हाउस...

इस जगह का महत्व वही बात सकता है, जिसने इस जगह को जिया है...और इस जगह पर जीने वाले लोग सिर्फ दिल्ली के नही है बल्कि हिंदुस्तान के कोने-कोने के लोग है...

अगर आप को दिल्ली में कलाकारों की भीड़ देखनी है तोह आप मंडी हाउस आ सकते हो...

इंडस्ट्री में जो भी महान कलाकार है उनका इस जगह से गहरा रिस्ता है और हो भी क्यो ना क्योकि आखिरकार यंहा NSD है..NSD वो जगह है जंहा हिंदुस्तान के कोने कोने के लोग रंगमंच का प्रशिक्षण लेने आते है...NSD ने हिंदुस्तान को उम्दा कलाकार दिए हैं...


क्या आप को पता है यंहा पर हर साल भारत रंग महोत्सव सेलिब्रेट किया जाता है...


इस सेलिब्रेशन को कलाकार ही नही बल्कि सभी लोग एन्जॉय करते है और एन्जॉय करे भी क्यो न क्योकि आप को इस महोत्सव में बहुत कुछ देखने को मिलेगा....


तोह अब हम आप को "22वां भारत रंग महोत्सव"  की पूरी जानकारी देंगे....


नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का ‘भारत रंग महोत्सव’ इस बार सिर्फ 12 दिन का होगा...और दिल्ली में ये महोत्सव 14 से 23 फरवरी तक होगा...इस महोत्सव में कई शो सम्मलित है और सभी शो

ओपन एयर- एनएसडी, श्रीराम सेंटर, एलटीजी, कमानी ऑडिटोरिम (मंडी हाउस) में होगा और ये सभी शो  "5, 6, 6:30,7" बजे होगा....अगर आप इन शो का लुफ्त उठाना चाहते है तो आप एडवांस में बुक माई शो से बुकिंग कर सकते है...


 दिल्ली के रंगमंच प्रेमी 33 नाटक देख सकेंगे...

वैसे तोह हर साल देशी नाटक के साथ - साथ विदेशी नाटक होते थे लेकिन इस बार रंगमंच के इस इंटरनैशनल फेस्टिवल में विदेशी नाटक नहीं होंगे क्योकि कोविड की वजह से विदेशी नाटक कंपनियों को आमंत्रित करने की प्रक्रिया नहीं हो पाई।

 

इस बात के रंग महोत्सव के लिए रंगमंच प्रेमी इसलिय भी एक्ससिटेड है क्योकि कोविड के दो साल वापसी कर रहे भारत रंग महोत्सव....



22वां भारत रंग महोत्सव दिल्ली के अलावा नासिक, जयपुर, राजमुंदरी, भोपाल, जम्मू, श्रीनगर, गुवाहाटी, रांची और केवड़िया में होगा....



 इस भारत रंग महोत्सव में पुस्तक विमोचन, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी, लिविंग लेजेंड, मास्टर क्लासेज, मीट द डायरेक्टर जैसे इवेंट और नए फोक टैलेंट और 10 पारंपरिक प्रस्तुति भी फेस्ट के मंच पर होंगे...


तोह उम्मीद करती हूं कि आप को ये सारी जानकारी पसंद आया हो...

शुक्रिया





No comments:

Post a Comment

friends leave a comment beacuse your comment encourage me...