"नो एंट्री" फ़िल्म तो याद ही होगा आप को...जी वो फ़िल्म थी ही इतनी अच्छी इसी कारण इस मूवी के सीक्वल बनाने की तैयारी चल रही है...पर ये मूवी लम्बे समय से चर्चा में है वो इसलिए क्योकि इस फ़िल्म के निर्माता नो एंट्री के पुराने कास्ट चाह रहे थे...लेकिन सलमान खान ने इस फ़िल्म में कोई दिलचस्पी नही दिखाई...इसी कारण फ़िल्म की कास्टिंग लंबे समय से रुकी हुई थी...लेकिन अब इंतज़ार हुआ खत्म क्योकि निर्माता के अप्रोच के बाद अर्जुन कपूर करेंगे काम नो एंट्री के सीक्वल में साथ ही अनिल कपूर भी करेंगे काम...इससे पहले दोनों मुबारकां में कर चुके है साथ काम और ऑडियंस को दोनों की जोड़ी पसंद आई थी...2005 में आई फ़िल्म "नो एंट्री" में सलमान खान,अनिल कपूर और फरदीन खान ने मुख्य किरदार निभाए थे और फ़िल्म के निर्माता पुराने कास्टिंग ही चाहते थे...अफसोस कि सलमान ने फ़िल्म करने से मना कर दिया....सूत्रों के हवाले से पता चल रहा है कि सलमान ने इस मूवी को करने से इसलिए मना किया क्योकि सलमान को फ़िल्म की स्क्रिप्ट पसंद नही आई और साथ ही उनके पास इस मूवी के लिए वक़्त नही था...फिलहाल अनीस बज्मी फ़िल्म की स्क्रिप पर कर रहे है काम...
Tuesday, 24 July 2018
अब ये हिट जोड़ी करेगी काम "नो एंट्री" के सीक्वल में
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
friends leave a comment beacuse your comment encourage me...