श्री देवी की पहली बेटी जाह्नवी कपूर की फ़िल्म "धड़क" को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है...इस कारण कहा जा रहा है कि जाह्नवी कपूर सक्सेसफुल एक्ट्रेस बनने की राह पर है...इसी पर जब मिडिया ने जब जाह्नवी कपूर से ये सवाल किया गया कि 'धड़क' की सफलता से वह खुद को स्टार मानने लगी हैं तो उन्होंने बहुत ही प्यार से जवाब दिया कि, "मुझे नहीं लगता कि मैं अभी स्टार हूं, मैं बस एक कलाकार बनने की कोशिश कर रही हूं"...
आप को बता दे कि 'धड़क' मूवी नेशनल अवॉर्ड विनर मराठी फिल्म "सैराट" का रीमेक है...धड़क मूवी जिसमे बहुत मजेदार ट्विस्ट है वो ट्विस्ट ये है कि इस मूवी में जाती व्यवस्था के साथ एक प्यारा सा लव स्टोरी डाला गया है जो मूवी को बहुत ही बेहतरीन बनाती है...बता दे कि ये जाह्नवी कपूर की पहली मूवी है लेकिन उनके सह-कलाकार ईशान खट्टर ने धड़क से पहले भी फिल्म 'बियॉन्ड द क्लॉउड्स' में अभिनय कर चुके है...
धर्मा प्रोडक्शन की फ़िल्म "धड़क" ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही धमाल मचा दिया है...जी हां ऐसा इसलिए कह रहे है क्योकि फ़िल्म ने तीन दिनो में 33.67 करोड़ की शानदार कमाई कर ली है...और इस फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है....इससे पहले धर्मा प्रोडक्शन में बनी फिल्म "स्टूडेंट ऑफ दा ईयर" ने बहुत अच्छी कमाई की थी...
No comments:
Post a Comment
friends leave a comment beacuse your comment encourage me...