ब्रहास्त्र मूवी में होगी अब इस मशहूर अभिनेत्री की एंट्री अब आप सोच राहे होंगे कि वो मशहूर अभिनेत्री
कौन है.. तो ज़रा ठहरिए जनाब इससे पहले ये बता दे कि ब्रहास्त्र मूवी अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही है और ये मूवी मल्टीस्टारर है जिसमे रणबीर कपूर, आलिया भट्ट , अमिताभ बच्चन अभिनय करेंगे...ये मूवी अगले साल 15 अगस्त 2019 को रिलीज़ की जाएगी...अब बात करते है वो कौन सी अभिनेत्री है वो और कोई नही मशहूर अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया है जो तकरीबन तीन साल बाद फिल्मी पर्दे पर नज़र आएंगी...इससे पहले वो 2015 में आई फिल्म वेलकम बैक में दिखी थीं...इस मूवी को लेकर लोगो मे बहुत क्रेज है उससे भी ज्यादा इस बात का क्रेज है कि इस मूवी में साउथ के एक्टर नागार्जुन अभिनय करेंगे और वो इस मूवी में अहम भूमिका में है...नागार्जुन की बात करें तो 1990 में राम गोपाल वर्मा की शिवा के साथ बॉलीवुड में उन्होंने डेब्यू किया था और 15 साल पहले रिलीज हुई जेपी दत्ता की एल.ओ.सी. कारगिल उनकी आखिरी बॉलीवुड फिल्म थी...माना जा रहा है कि नागार्जुन के ओपोसिट डिंपल कपाड़िया होगी..डिंपल कपाड़िया बहुत जल्द बुल्गारिया में फ़िल्म के टीम मेम्बर को जॉइन करेंगी...इस मूवी की सबसे मजेदार बात ये है कि पहली बार रणबीर कपूर सुपर हीरो के रूप में नज़र आएंगे...जो उनके खास दोस्त अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे है..और प्रोड्यूस करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन कंपनी कर रही है...इस मूवी को लेकर लोगो मे बहुत उत्सुकता है जो 15 अगस्त 2019 को रिलीज होगी...
No comments:
Post a Comment
friends leave a comment beacuse your comment encourage me...