फ़िल्म किसी का भाई ,किसी की जान रिलीस हो गई है लेकिन फ़िल्म देखने के बाद ये समझना मुश्किल है कि किसका भाई और किसकी जान...
अगर आप ने ये फ़िल्म देखी है तोह कमेंट करके बताइये कि किसका भाई और किसकी जान...
सलमान खान की फिल्मों का मकसद कुल-मिलाकर एक ही होता है और वो है फैमिली एंटरटेनमेंट. सलमान भाई अपने परिवार के करीब हैं और अपने फैंस को उनके परिवार के करीब लाना चाहते है. तभी वो मसाला के साथ-साथ फैमिली एंटरटेनर फिल्में बनाते है. यही कोशिश उन्होंने एक बार फिर अपनी नई फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से की है. चार सालों के बाद सलमान खान बड़े पर्दे पर नजर आए हैं.
खैर फ़िल्म की कहानी की बात करे तोह ऑडियंस फ़िल्म के एक scene देख कर दूसरा scene बता सकते है कि अब क्या होने वाला हैं... इसका कारण ये हैं कि ये फ़िल्म पता नही कितने फिल्मो का रेमिक है...इसके बाद भी अगर आप फ़िल्म देखने जाना चाहते है तोह जा सकते है...
अब हम बात करते hai अब तक इस movie ने कितना कॉलकेक्श कर लिया ..
दिन कमाई
शुक्रवार 13.75 करोड़ रुपये
शनिवार 24 करोड़ रुपये
रविवार 24.50 करोड़ रुपये
सोमवार 9.50 करोड़ रुपये
कुल कमाई 71.75 करोड़ रुपये
यह फिल्म की जगह सलमान खान का ही जादू है, जिसके लिए टिकट खिड़की पर भीड़ नजर आ रही है। क्योंकि फरहाद सामजी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को क्रिटिक्स और सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर फिल्म और इसकी कहानी को लोगों ने रिजेक्ट कर दिया था। लेकिन ये सलमान का चार्म ही है, जो लोगों को सिनेमाघरों तक खींच रहा है...
No comments:
Post a Comment
friends leave a comment beacuse your comment encourage me...