video
कोरोना ये नाम बोलने में जितना आसान है...ये उतना ही ख़ौफ़नाकः है, इतना ख़ौफ़नाकः है कि आने वाली पीढ़ी इसे याद रखेंगी... और रखे भी क्यो न इसने तकलीफ़ ही इतना दिया है... कभी किसी ने सोचा कि एक इंसान दूसरे इंसान से डरेगा, खाने को तरसेगा, जरूरत के सामान के लिए इधर उधर भटकेगा...पर ये सब हो रहा है, जिसे हम रोकना चाहते है लेकिन रोक नही पा रहे है!!!
अब हम बात करते है अपनी देश के प्रशाशन पर और बात करना जरूरी है!!
क्या कर रही है प्रशाशन? "है ये छोटा सवाल जिसका नही है प्रशाशन के पास जवाब"...रहेगा भी कैसे कभी चोर कहता है कि मैंने चोरी किया.. यही हाल इन लोगो का है..इनको सब पता था कि देश मे कोरोना की स्थिति कैसी थी फिर भी रैलियों जोरो-शोरो से करवाई, चुनाव प्रचार भी खूब जोरो- शोरो से हुआ और PMO फण्ड का क्या हुआ किसको पता है!..खैर मैं राजनीतिक में ज्यादा जाना पसंद नही करूँगी क्योकि इसमे कीचड़ बहुत है,मैं नही चाहती कि इस कीचड़ का एक भी छिट मुझ पर आये... वैसे भी पब्लिक सब जानती है यकीनन आप भी जानते होंगे!!
चलिए अब इस टॉपिक से आगे बढ़ते है और बात करते है कुछ पॉजिटिविटी कि!!
अभी वक़्त कुछ ऐसा चल रहा है कि सभी लोग हताश , नाराज़ और परेशान है लेकिन वक़्त की एक खासियत है जिससे आप भी रु-बा-रु होंगे कि "वक़्त कितना भी अच्छा या बुरा हो गुज़र ही जाता है"...ये बुरा वक़्त भी गुज़र ही जायेगा बस इंतज़ार कीजिए और इस वक़्त जितना हो सके उतना आप अपने आप को और अपने आस- पास के माहौल को खुश रखने की कोशिश कीजिए साथ ही उस अच्छे वक़्त को याद कीजिए जो आप ने अपने परिवार और दोस्त साथ गुज़ारे है।।।
कोशिश कीजिए इस वक़्त आप खुद को पॉजिटिव और खुश रखने की!!!
उम्मीद करती हूं आप को ये artical पसंद आया होगा...
धन्येवाद!!!
No comments:
Post a Comment
friends leave a comment beacuse your comment encourage me...