Welcome to our Amazed Films Website Hello guyz!Here most amazing artical,bollywood news,songs lyrics and short movie are there....

Thursday 29 April 2021

How to open own production house company

how to start a film production company

 











You will get a better understanding with this video.



HOW TO START A FILM PRODUCTION COMPANY


आज की जनरेशन को  ये लाइन अपनी तरफ बहुत खिचती है , खीचना जायज भी है क्योकि ये लाइन है ही इतना ATRRACTIVE...

इस लाइन में कोई न कोई  एक्टर , डायरेक्टर , राइटर और प्रोडूसर बनना चाहता है , फिर एक वक़्त ऐसा आता है जब ये लोग सोचते है की चलो अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस खोल लेते है...

तो आज में आप को STEP  वाइस यही बताने वाली हूँ की खुद का प्रोडक्शन कैसे खोले....

STEP 1  

सबसे पहले अपना प्रोडक्शन का नाम सोचिये फिर उस नाम का ट्रेड मार्क में RAGISTRATION करवाइए .

STEP 2

फिर आप को उस का फर्म ओपन करना होगा...

फर्म तीन तरह का होता है:

1. PROPRITORSHIP FIRM : Proprietorship को एकल स्वामित्व (Sole proprietorship) भी कहते है। इसका अर्थ है- 'एक व्यक्ति का स्वामित्व'। एक ही व्यक्ति बिजनेस/ व्यवसाय/ व्यापार का स्वामी होता है। व्यापार से संबंधित सभी काम और नियंत्रण उसके हाथ में होता है।


2. PARTNERSHIP FIRM: भागीदारी या साझेदारी (partnership) व्यावसायिक संगठन का एक स व्यक्तियों का पारस्परिक संबंध है, जिसमें लाभ कमाने के उद्देश्य से एक व्यावसायिक उद्यम का गठन किया जाता है। वे व्यक्ति जो एक साथ मिलकर व्यवसाय करते है, उन्हें व्यक्तिगत रूप से 'साझेदारी' (पार्टनरशिप) और सामूहिक रूप से 'फर्म' कहा जाता है।


3. PRIVATE LIMITED FIRM: एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी एक संयुक्त स्टॉक कंपनी है, जो भारतीय कंपनी अधिनियम, 2013 या किसी अन्य पिछले अधिनियम के तहत स्थापित की गयी है. यह स्वैच्छिक रूप से बनाए गए व्यक्तियों का एक संघ है, जिसकी न्यूनतम पेड-उप पूंजी रु. 1,00,000 होती है. प्राइवेट लिमिटेड कंपनी खोलने के लिए कम से कम 2 लोगों की जरुरत अवश्य होती है|


आप तीनो में से एक फर्म खोल सकते है....

STEP 3

फर्म खोलने के बाद आप को उस फर्म के नाम का बैंक अकाउंट खोलना होगा . लेकिन , आप को बैंक ACCOUNT खोलते वक़्त ये धियान देना होगा की आप का वो ACCOUNT  "SAVING ACCOUNT" न हो कर "CURRENT ACCOUNT " हो ....

STEP 4

बैंक अकाउंट खोलने के बाद आप को उस कंपनी के नाम का G.S.T NUMBER लेना होगा...

STEP 5

G.S.T NUMBER लेने के बाद आप को किसी MUMBAI के किसी organization से उनकी FRANCHISE लेनी होगी.. FRANCHISE लेने का एक फायेदा होगा की आप को काम आसानी मिल जायेगा...

मुंबई में कई organization है जैसे IMFA & WIMFPA  ETC आप इनसे FRANCHISE ले सकते है ...


उम्मीद करते आप है आप को समझ आ गया होगा की कैसे खुद का प्रोडक्शन खोल सकते है ||

धन्येवाद ||


CHANNEL LINK, MUST SUBSCRIBE







No comments:

Post a Comment

friends leave a comment beacuse your comment encourage me...