LUCIFER एक काला सच !
"लूसिफर " जब मैंने पहली बार ये नाम सुना तो मुझे ये नाम बहुत अच्छा लगा...और मै इस नाम का मतलब जानने के लिए बहुत उत्साहित थी..फिर मैंने इसका नाम गूगल किया और उस नाम का मतलब "शैतान" निकला...फिर क्या LUCIFER के बारे में जानने की जिज्ञासा और बढ़ने लगी ....और जब जानना शुरू किया तो इसके पीछे एक कहानी मिली..आइये मैं आप को उस कहानी से रु - बा रु कराती हूँ..
ये कहानी बाइबल से जुडी है...कहा जाता है lucifer ईश्वर का पहला बेटा था और ईश्वर का पहला ह्यूमन क्रिएशन lucifer ही था (बाइबल में इन क्रिएशन को अन्जल्स के नाम से जाना जाता है) ....lucifer के बाद ईश्वर ने और भी ह्यूमन क्रिएशन किए लेकिन सारे ह्यूमन क्रिएशन में बेहद सुन्दर और ईश्वर जितना ताकतवर lucifer ही था...lucifer को सारे अन्जल्स सुन्दरता और ताकत की वजह से बेहद ही मानते थे...वक़्त बीतता गया और वक़्त के साथ lucifer में घमंड आ गया...घमंड की वजह से वो खुद को ईश्वर के सामान समझने लगा...और lucifer सारे अन्जल्स को इश्वर को त्याग कर खुद की पूजा करने को कहता और जो उसकी पूजा न करता वो उस पर अत्याचार करता...और जब lucifer का अत्याचार ज्यादा बढ़ गया तो ईश्वर ने lucifer को धरती पर फेक दिया लेकिन ईश्वर ने उसकी ताकत और सुन्दरता ना छिनी ....धरती पर आने के बाद वो lucifer सैतान बन चूका था इसलिए lucifer का मतलब सैतान है....
धरती पर आने के बाद lucifer की वही इच्छा थी ,कि सब उसको माने और उसकी पूजा करे....इसलिए कहा जाता है की धरती पर इश्वर है तो सैतान भी है...क्योकि लूसिफर की ताकत ईश्वर जितनी है लेकिन वो सैतान है और वो अब तक नहीं मरा है क्योकि वो ईश्वर की तरह ही अमर है....
#ऐसा माना जाता है कि इस धरती पर अगर कुछ भी गलत होता है तो वो lucifer ही करवाता है, अब ये क्रश(CURSE) है या रुमोर (RUMOR) कह नहीं सकते !
lucifer इन्सान के इन ह्यूमन नेचर में है ;
१. घमंड
२. लालच
३.गुस्सा
४.हवस /सेक्स
५.मोह
६.जलन
7.अन्याय
८.अहंकार
९.स्वार्थ
१०.अमानवता
किसी भी इंसास की इंसानियत तब खोती है जब आप को ये इमोशन काबू करने लगे...क्योकि ये सारे ऐसे इमोशन है जब इन्सान को खुद पर कण्ट्रोल नहीं होता कि वो सही कर रहा है या गलत...
lucifer का अपना एक सेक्रेट सोसाइटी है जिस सोसाइटी का नाम इल्लुमिनती है..लेकिन इसमें कितनी रियलिटी है वो हम नहीं कह सकते और इल्लुमिनती एक बहुत बड़ा टॉपिक है और आप इस इस टॉपिक के बारे में जानना चाहते है तो कमेंट कीजिये...और मैं आप को एक नए पोस्ट में, मैं इस टॉपिक के बारे में बतौंगी....
No comments:
Post a Comment
friends leave a comment beacuse your comment encourage me...