Welcome to our Amazed Films Website Hello guyz!Here most amazing artical,bollywood news,songs lyrics and short movie are there....

Saturday 25 May 2019

PM Narendra Modi Movie Box Office Collection || ताबरतोर कमाई





PM Narendra Modi Movie Box Office Collection.....


This News Video 👇


click here

M.R.P.: 13,499.00 Price: 10,999.00 FREE Delivery. Details You Save: 2,500.00 (19%) Inclusive of all taxes Pay on Delivery (Cash/Card) eligible





आज हम आप को बताएंगे PM Narendra modi बायोपिक फ़िल्म शुक्रवार को रिलीज हो गई है जिसमे विवेक ओबरॉय pm Narendra modi के character को Play किया है....साथ ही हम ये भी बताएंगे कि फ़िल्म ने कितने की कमाई कर ली है।।।।



जैसा कि आप जानते है अभी मोदी लहर चल रहा है और PM Narendra modi बायोपिक फ़िल्म शुक्रवार को रिलीज हो गई....फिल्म को ओमंग कुमार ने डायरेक्ट किया है.....साथ ही फिल्म में विवेक ओबेरॉय  मुख्य  characher में.....फिल्म को मोदी लहर का फायदा मिला रहा है.... फिल्म ने पहले दिन 5 करोड़ की कमाई कर ली है....अगर इसकी कमाई ऐसे ही चलती रही तो कई सालों बाद ये विवेक ओबेरॉय के करियर के लिए अच्छी फिल्म साबित होगी....





बता दें कि फिल्म को लेकर काफी विवाद रहा है. इसकी रिलीज डेट कई बार बदली गई है..... फिल्म को पहले अप्रैल में रिलीज किया जाना था, लेकिन विपक्ष के विरोध के कारण ऐसा हो नहीं पाया था.... विपक्ष का कहना था कि इस फिल्म से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन होगा और इसी कारण से फिल्म को इलेक्शन तक बैन कर दिया गया था. अब फिल्म को 24 मई को रिलीज किया गया है.... लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के एक दिन बाद इस फ़िल्म को रिलीज कर दिया गया था...बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी को ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है....





अब हम इस फ़िल्म की कहानी की बात करते है।।।



फिल्म की कहानी मोदी के चाय बेचने से लेकर देशसेवा करने तक और फिर प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को दिखाती है.... फिल्म की कहानी का अंत साल 2014 में नरेंद्र मोदी के पीएम पद की शपथ लेने पर होता है.... फिल्म में जरीना बाहव, बरखा सेनगुप्ता, बोमन ईरानी, मनोज जोशी, राजेंद्र गुप्ता जैसे सितारे हैं.... विवेक ओबेरॉय की फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला.....





इस फ़िल्म की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर अर्जुन कपूर की फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड से है.....हालांकि, पीएम नरेंद्र मोदी पावर में नजर आ रही है....



उम्मीद करते है कि जैसे  लोकसभा चुनाव 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी को ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है उसी तरह ये फ़िल्म की कमाई भी ताबरतोर हो....








2 comments:

friends leave a comment beacuse your comment encourage me...