Welcome to our Amazed Films Website Hello guyz!Here most amazing artical,bollywood news,songs lyrics and short movie are there....

Thursday, 8 November 2018

Diwali पर फिल्मो का box office पर होता है धमाल, आज से thugs of hindostan

ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान फ़िल्म के ट्रेलर ने जितना धमाल मचाया क्या रिलीज के बाद भी उतना ही धमाल मचाएगा ये देखना मजेदार होगा..जी हां दिवाली पर फ़िल्म रिलीज हो चुकी है..यशराज के प्रोडक्शन में बन रही यह फ़िल्म साल 2018 की मोस्ट अवेटेड फिल्मो में शामिल है...आमिर खान के साथ पहलीं बार अमिताभ बच्चन स्क्रीन शेयर कर रहे है...कटरीना कैफ और फ़ातिमा सना शेख फीमेल लीड रोल में है..साथ ही जबरदस्त एक्शन और सांग्स है...ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान  को विजय कृष्ण आचार्य ने ने डायरेक्ट किया है...जो इससे पहले आमिर खान के साथ धूम 3 जैसे सुपरहिट फिल्म बना चुके है...

त्यौहार के अवसर पर फिल्मे रिलीज करने का चलन हमेशा से  है...वो इसलिए क्योकि त्यौहार के मौके पर फिल्मो का बिसनेस बहुत ही शानदार होता है..क्योकि त्यौहार में अधिकतर लोगों की छुट्टी होती है और अपने फैमिली और दोस्तो के साथ घूमते-फिरते है और नई फिल्मो के एन्जॉय करते है...इस कारण त्यौहारों पर हुई फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करती है...एक पहलु ये भी है कि दीवाली जैसे बड़े त्यौहार पर अधिकतर बड़े बजट की फिल्मों को रिलीज किया जाता है...जिसके चलते छोटे फिल्मो को मौका नही मिलता है...पिछले 5 सालों में दीवाली पर रिलीज हुई फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है जैसे सीक्रेट सुपरस्टार , ये दिल है मुश्किल, शिवाय, गोलमाल अगेन और प्रेम रतन धन पायो आदि...

Sath ही amazed film के प्रोडक्शन में बनी फिल्म को देखिए जो diwali पर base है..उम्मीद करते है आप को पसंद आएगा...



देखिए साथ ही comment के जरिए हमे encourage कीजिये....
               धन्येवाद🙏🙏🙏








No comments:

Post a Comment

friends leave a comment beacuse your comment encourage me...