Welcome to our Amazed Films Website Hello guyz!Here most amazing artical,bollywood news,songs lyrics and short movie are there....

Tuesday, 11 September 2018

तेरे लिए लिरिक्स/tere liye lyrics/namaste england/atif aslam

Singer:-atif aslam & akanksha bhandari
Music:-mannan shaah
Lyrics:-javed akhtar
Arranged and produced by:-prasad sashte
Music label:-sony music

Tere liye lyrics 👇

तू ही बता
कौन तू है मेरी
कब से तू दिल मे
रहता है क्या पता

क्यो लगे मुझे
तेरे बिन ज़िन्दगी
एक पल भी कभी पाएगी ना खुशी

तुझको पहचाना
मैंने तब जाना
की ज़िंदा हूँ मैं

तेरे लिए...सिर्फ तेरे लिए
हर पल रहूं मैं सिर्फ तेरे लिए
तेरे लिए...सिर्फ तेरे लिए
हर पल रहूं मैं सिर्फ तेरे लिए
वो...ओ...

छाई सी है आरज़ू जो दिल पे मेरे
क्या वही आरज़ू है तुझको भी घेरे
पल जो संग बीते उनकी तस्वीरें
रख ले आंखों में यू हम दोनों
फिर तू कही भी हो, लगे पास ही मुझको
की ज़िंदा हूँ मैं...

तेरे लिए...सिर्फ तेरे लिए
हर पल रहूं मैं सिर्फ तेरे लिए
तेरे लिए...सिर्फ तेरे लिए
हर पल रहूं मैं सिर्फ तेरे लिए
वो...ओ...

की कहाँ जेहदी मन दी ऐ गल
तू तो हो सकदा ऐ पागल
बात मेरी रही अनकही अनसुनी
तू समझ ले सनम
चाहे मैं कहूँ ना कहूँ, हाए...
में ते जाना दिल से तेरी हूँ

कल तक हम दोनों अजनबी से थे राहों में
आज है तू ही मेरे सांसो में आहों में
कोई बतलाये सपने कब छाए
पास कब आये यूं हम दोनों
जागा है क्या जादू
बस मैं हूँ और बस तू
की ज़िंदा हूँ मैं...

तेरे लिए...सिर्फ तेरे लिए
हर पल रहूं मैं सिर्फ तेरे लिए
तेरे लिए...सिर्फ तेरे लिए
हर पल रहूं मैं सिर्फ तेरे लिए
वो...ओ...

No comments:

Post a Comment

friends leave a comment beacuse your comment encourage me...