रीमा कागती के डायरेक्शन में बनी फिल्म गोल्ड जोश से भरे भारतीय हॉकी टीम के सफर को दिखाती है...साथ ही ये फ़िल्म आप को एहसास दिलाएगी की देश के झंडे को अंतराष्ट्रीय मंच पर लहराते देखना कितना गर्व की बात है...
ये फ़िल्म इसलिए भी इम्पोर्टेन्ट है क्योंकि आजादी के एक साल बाद ही भारतीय हॉकी टीम भारत के लिए गोल्ड लाती है...
जिस तरीके से रीमा कागती ने इस फ़िल्म को डायरेक्ट किया..उतना ही अच्छे तरीके से फ़िल्म के एक्टर्स ने भी प्रदर्शन किया...मैनेजर के रूप में धोती पहने अक्षय कुमार ने अपने कैरेक्टर से ऑडिएंस को खूब हंसाया...साथ मे इमोशनल सीन में भी उन्होंने बखूबी लोगो को रुलाया और कबिलिये तारीफ है कि किस तरीके से अक्षय लाफिंग सीन के बाद तुरंत इमोशनल सीन पर भी आसानी से स्वीच कर जाते है...साथ ही कुणाल कपूर अपने कैरेक्टर पहले हॉकी प्लेयर और फिर हॉकी टीम के रूप में शानदार परफॉर्म किया है... विनीत कुमार का काम भी कबिलये तारीफ है...और अमित कुमार का कैरेक्टर जो कि टीम के उपकप्तान का होता है जो ज़िन्दगी के पाठ सिखाते है...गुस्सेल प्लेयर के रूप में सनी कौसल ने भी अपना कैरक्टर बखूबी निभाया...
मॉनी राय ने बंगाली पत्नी का छोटा सा किरदार को बहुत ही असर तरीके से निभाया है...तो ये कहना गलत नही होगा कि उनकी डेब्यू फिल्म भी असरदार है..
ऑडियंस का कहना है कि ये फ़िल्म 15 अगस्त का तौहफा है...साथ ही ये भी कहना है कि इस फ़िल्म को देख कर "चक दे इंडिया" वाली फीलिंग आ रही थी.. और स्पोर्ट के माध्यम से जिस तरीके से देश भगती का इम्पोटेंट बताया है वो पसंद आया है...फ़िल्म में अक्षय के साथ साथ अमित कुमार, कुणाल कपूर, विनीत कुमार पर भी फ़ोकस है जो फ़िल्म की कामयाबी है...मॉनी ने भी अपने किरदार को बखूबी निभाया...साथ ही लोगो का कहना है कि म्यूजिक के मामले में फ़िल्म पीछे है...लेकिन लास्ट सांग उम्दा लोगो को बहुत पसंद आया है...इस फ़िल्म को एन्जॉय करने के लिए नजदीकी सिनेमाघर जा कर जरूर देखें...
रेटिंग:-3.5 स्टार्स
डायरेक्टर:-रीमा कागती
ड्यूरेशन:-2घंटा 22 मिनट्स
No comments:
Post a Comment
friends leave a comment beacuse your comment encourage me...